Sunday, 6 September 2015

शाहरुख की छुट्टी, सलमान ही काफ़ी है:गूग्ल

गूगल के मुताबिक सलमान खान चला रहे हैं बॉलीवुड को.......

  By-Junaid
 
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं, हमारी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री, यानी बॉलीवुड को कौन चला रहा है...?

हम जानते हैं, आपके पास इस सवाल का जवाब होना मुश्किल है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन कहे जाने वाले गूगल के पास इसका जवाब मौजूद है, और वह गोलमोल जवाब है - सलमान खान...
           



हालांकि गूगल यह नाम जवाब के तौर पर नहीं परोस रहा है, लेकिन जैसे ही आप गूगल पर तलाश करते हैं, 'Who runs Bollywood' (बॉलीवुड को कौन चलाता है), वह हमेशा की तरह जवाबों की एक लिस्ट यूज़र के सामने परोस देता है, लेकिन सबसे ऊपर आता है 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से दिया गया जवाब, जो दरअसल बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में कोर्ट से सज़ा सुनाए जाने की ख़बर का लिंक है, लेकिन इस लिंक में सलमान खान का नाम बाकी सारी तहरीर के मुकाबले मोटे, यानी 'बोल्ड' अक्षरों में दिखाई देता है, जो कहीं न कहीं कम जानकार यूज़र को यह भ्रम दे सकता है कि उसके 'मूल सवाल' का जवाब यही नाम है...

वैसे, गूगल के सर्च इंजन इस तरह के अजीबोगरीब जवाब पहले भी परोसते रहे हैं, और अब भी परोस रहे हैं... अगर आप इसी सवाल की तरह लिखें, 'who runs the world' (दुनिया को कौन चलाता है), तो आपके पास 'गूगल डायरेक्ट' की ओर से कोई जवाब नहीं आता, लेकिन पहला लिंक पॉप सिंगर और हॉलीवुड अभिनेत्री बियॉन्से नॉलेस के एक लोकप्रिय वीडियो का आता है.

No comments:

Post a Comment